Invalid slider ID or alias.

भदेसर-वानरराज का हुआ निधन, गाजेबाजे के साथ निकाली अंतिम यात्रा।

 

वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।

भदेसर। क्षेत्र के पोटला मुख्यालय पर बुधवार को एक वानर राज की मृत्यु हो गई। मृत्यु के समाचार मिलने पर कस्बे के समाजसेवीयो ने मिलकर उसका अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया गया।
इस कार्य के लिए एक डीजे मंगाया एवं डीजे की धुन पर हनुमान चालीसा एवं श्री राम की धुन चलाई गई।
कस्बे के मुकेश सुखवाल व प्रवीण सुखवाल ने बताया कि वानर राज को एक ट्रैक्टर में बिठाया गया तथा कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए मोक्षधाम पहुंचे इस दौरान कस्बे के बालक बालिका नर नारी बुजुर्ग सभी शामिल हुए और हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए शमशान घाट पहुंचे जहां पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ वानर राज का अंतिम संस्कार किया गया।

Don`t copy text!