Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-माली खेडा में हुआ नवीन आंगनबाड़ी का शुभारंभ विधायक जीनगर सहीत कई जनप्रतिनिधि रहे मौजूद।

 

वीरधरा न्यूज़।भूपाल सागर @ श्री अशोक शर्मा।

भूपालसागर।उपखण्ड क्षेत्र के गांव मालीखेडा में आंगनबाड़ी केंद्र द्वितीय का विधिवत शुभारंभ विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने किया। स्थानीय बाल विकास परियोजना महिला पर्यवेक्षक राजकुमारी कूमावत ने बताया की नवीन आंगनबाड़ी केंद्र मालीखेडा द्वितीय का विधिवत शुभारंभ विधायक अर्जुनलाल जीनगर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीपीओ रूचि भुक्कल ने की वही बतौर विशिष्ट अतिथि में प्रधान हेमेन्द्रसिंह राणावत, जिला परिषद सदस्या कैलाश देवी माली, पंचायत समिति सदस्या पुष्पा देवी माली,पंचायत समिति सदस्य सत्यनारायण अहीर, सरपंच प्रतिनिधि कैलाश चंद्र रैगर, उपसरपंच भेरूलाल गुर्जर, पूर्व सरपंच लक्ष्मी देवी माली, बाल विकास विभाग के सहायक लेखा अधिकारी रवि कुमार मीणा, कनिष्ठ लिपिक वासुदेव चारण सहित समस्त वार्ड पंच व ग्राम वासी कार्यक्रम मे उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विधायक जीनगर ने कहा कि नवीन आंगनबाड़ी का शुभारंभ होना एक मकान के नीम का मुहूर्त होने के बराबर है। आंगनबाड़ी केंद्र से बच्चों का भविष्य तय होता है जो एक शिक्षा के क्षेत्र की नीम है वही से बच्चे शिक्षा और संस्कार प्राप्त कर आगे बडते है जो आज का भविष्य बनते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीडीपीओ रूचि भुक्कल ने बताया की नवीन आंगनबाड़ी केंद्र खूलना ही काफी नहीं होता इसमे अब हम सब को मिलकर मेहनत करनी पडेगी जिससे आंगनबाड़ी केंद्र का विस्तार होगा 1 से पांच वर्ष तक के बच्चो का नामांकन होना अति आवश्यक होगा जिससे बच्चो को एक अच्छी सीख मिले, इसी के साथ विभाग की योजनाओ की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना का बच्चो को दूध पिलाकर प्रारंभ किया।
इस अवसर पर नवीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा माली, मंजू माली, सहीत जाशमा व कानाखेडा की कार्यकर्ता उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन मोनिका शर्मा ने किया।

Don`t copy text!