वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री पंडित मुकेश कुमार।
चित्तौड़गढ़। अटल भू-जल योजना के अन्तर्गत जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई चितौडगढ़ के तत्वधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को त्रतुराज वाटिका चितौड़गढ़ में किया गया।
सिंह नोडल अधिकारी अटल भू जल योजना डॉ शुभेन्द्र पाल द्वारा कार्यशाला में अटल भू-जल योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभिन्न विभागों द्वारा ग्राम पंचायतों में कराये जा रहे भू जल संरक्षण एंव संवर्धन के कार्यों का प्रस्तुतिकरण किया गया। नोडल अधिकारी द्वारा अटल भूजल योजना की जानकारी देते हुए योजना के मूल उद्देश्यों जन सहभागिता से जल प्रबंधन को मजबूत करना वाटर रिचार्ज एवं गिरते हुए जल स्तर को रोकने पर चर्चा की गई। साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर जनसहभागिता के साथ ये योजना कितनी सार्थक एवं आवश्यक है इस पर एक दूसरे के विचार विमर्श किये जाने तथा आपसी समन्वय से किस प्रकार गिरते जल स्तर को रोका जावे इस पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने सहभागी विभागों के अधिकारियों से आग्रह किया की अधिक से अधिक जल संरक्षण के कार्यों को जनसहभागिता से किया जाये। कार्यशाला में योजनान्तर्गत प्रोत्साहन राशि के घटकों पर विस्तृत चर्चा कर जानकारी दी गई एव सहायक नोडल अधिकारी अटल भू जल योजना कुणाल लिग्री द्वारा जल सुरक्षा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ।
अधीक्षण अभियंता सुमन्त शर्मा द्वारा अटल भू जल योजनान्तर्गत भू जल विभाग द्वारा प्रोत्साहन राशि से पंचायत समिति चितौड़गढ़ में करवाये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में उद्यानिकी विभाग के सहायक निदेशक प्रकाश चन्द्र खटीक ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत कर योजना पर चर्चा की। जल संसाधन विभाग से सत्यनारायण जीनगर ने अटल भू जल योजनान्तर्गत प्रोत्साहन राशि से किये गये कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यकम में भू जल विभाग से सुमन्त शर्मा अधीक्षण अभियंता उदयपुर एंव भू जल विभाग चितौड़गढ़ से डॉ शुभेन्द्र पाल सिंह नोडल अधिकारी, कुणाल लिग्री सहायक नोडल अधिकारी एवं गोपाल मेघवाल तकनीकी सहायक अटल भू जल योजना चित्तौड़गढ, तथा सहभागी विभागों से प्रकाश चन्द्र खटीक सहायक निदेशक उद्यानिकी विभाग, सत्यनारायण जीनगर सहायक अभियंता जल संसाधन विभाग, दीलिप कुमार सहायक अभियंता जल संसाधन विभाग, आशीष कुमार सहायक अभियंता जल संसाधन विभाग, भू-जल विभाग चितौड़गढ़ के पवन कुमार, हिम्मत लाल चौधरी, विकास कुमार, दिपेश मोहन शर्मा, सुनिल कुमार प्रजापत, प्रमोद उपाध्याय एवं चितौड़गढ़ पंचायत समिति की 40 ग्राम पंचायतो के कृषि अधिकारी, सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक एवं प्रगतिशील किसानो ने उक्त कार्यशाला में भाग लिया।