वीरधरा न्यूज़। बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। राज्य सरकार द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना उद्योगों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रारंभ की गई है।
महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र सुग्रीव मीणा ने बताया कि जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र द्वारा एससी, एसटी वर्ग के आवेदकों को अपना उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित कर मार्गदर्शन एवं आर्थिक सहयोग देने के लिए पचायत समिति स्तर पर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सवाई माधोपुर में 19 दिसंबर को, बामनवास में 24 दिसंबर, खंडार में 3 जनवरी 2025, चौथ का बरवाडा में 9 जनवरी, गंगापुर सिटी में 16 जनवरी, बौंली में 21 जनवरी, मलारना डूंगर में 24 जनवरी को विशेष जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत उद्यमियों को उद्यम की स्थापना, विस्तार, आधुनिकीकरण एवं विविधिकरण हेतु विभिन्न प्रकार की वित्तीय सहायता अनुदान एवं अन्य सुविधाओं सबंधी प्रावधान किये गए है। योजनान्तर्गत कम लागत पर ऋण सुविधा, सीजीटीएमएसई गारन्टी फीस, मार्जिन मनी अनुदान एवं ब्याज अनुदान सहित विभिन्न प्रकार की सुविधाओं से लाभान्वित किया जा सकेगा।
योजना के प्रमुख प्रावधानों के अनुसार योजना अधिसूचना 8 सितम्बर, 2022 से 31 मार्च, 2027 की अवधि तक प्रभावी रहेगी। जिसमें केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंधित गतिविधियां, कृषि एवं संबंधित गतिविधियां (पशुपालन, पक्षीपालन, मत्स्यपालन, उद्यानिकी आदि) के अतिरिक्त समस्त वैध विनिर्माण, सेवा एवं व्यापार क्षेत्रों में नवीन उद्यम स्थापित करना स्थापित उद्यमों में विस्तार, विविधीकरण, आधुनिकीकरण करना सम्मिलित होगा। परियोजना लागत विनिर्माण उद्यम अधिकतम 10 करोड रूपये, सेवा उद्यम 5 करोड़ रूपये एवं व्यापार क्षेत्र के लिए 1 करोड रूपये का प्रावधान है। ब्याज अनुदान 25 लाख रूपये तक 9 प्रतिशत 25 लाख से 5 करोड़ रूपये तक 7 प्रतिशत एवं 5 करोड़ रूपये से 10 करोड़ रूपये तक 6 प्रतिशत ब्याज अनुदान सहायता देव है। साथ ही मार्जिन मनी अनुदान परियोजना लागत का 25 प्रतिशत अथवा 25 लाख रूपये जो भी कम हो मार्जिन मनी अनुदान राशि देय होगी। विशेष जागरूकता शिविर में मौके पर ही आवेदन पत्र तैयार करवाये जायेगे। योजना में आवेदन करने हेतु एससी एवं एसटी के इच्छुक उद्यमी शिविर में अपना आधार कार्ड, जनआधार कार्ड, फोटो, प्रस्तावित प्रोजेक्ट रिपोर्ट, जाति प्रमाण पत्र, पैन कार्ड एवं शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र सहित दो प्रतियां साथ लेकर जाए।