भदेसर- मुख्यालय पर गो भक्तों की अनूठी पहल दुर्घटना से बचाने के लिए पशुधन को लगाए रिफ्लेक्टर युक्त पट्टे।
वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।
भदेसर।पिछले काफी दिनों से भदेसर क्षेत्र में गौशाला नहीं होने के कारण बेसहारा पशुधन इधर-उधर भटक रहा है एवं रात्रि में आने-जाने वाले वाहनों से अनायास दुर्घटना हो जाती हैं जिसके कारण यह पशुधन चोटिल हो जाता है इसी को ध्यान में रखते हुए भदेसर क्षेत्र के पशु प्रेमियों के द्वारा मंगलवार को भदेसर मुख्य बस स्टेशन सहित आसपास के क्षेत्र में पहुंचकर इन समस्त पशुओं के गले में रिफ्लेक्टर युक्त पटा लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया।
इस कार्य में जुटे हुए मिट्ठू लाल रेबारी कृष्ण बल्लभ भट्ट प्रकाश उर्फ लिटिल भट्ट ने बताया कि तीन दिनों तक यह अभियान चलाया जाएगा एवं जितने भी पशु बेसहारा होकर इधर-उधर भटक रहे हैं उन सभी के गालों में यह पट्टा पहनाया जाएगा जिससे कि यह किसी दुर्घटना के शिकार ना हो। गो भक्तों की इस पहल को स्थानीय ग्राम वासियों ने खूब सराहा एवं पूरी टीम की प्रशंसा की। अभियान के प्रथम दिन इस टीम में सुरेश जैन, ऋतिक गर्ग, डूंगर सिंह, हिम्मत सिंह राणावत, विक्की मिश्रा, सुरेश दाधीच, जितेंद्र सोनी, रतनलाल, गौरव जैन, शिवदयाल सिंह, विमल सोनी, आजाद सिंह भाटी, हीरालाल आचार्य, गोवर्धन लाल कलाल, जितेंद्र शर्मा, पन्नालाल कुमार, बंसीदास वैष्णव, दिलीप चेचानी, गोपाल कुमार, अमन तिवारी, पवन आचार्य आदि सदस्य उपस्थित रहे।