Invalid slider ID or alias.

जयपुर महिलाओं- बालिकाओं की सुरक्षा के लिए शुरू हुई ‘कालिका यूनिट’, जानिए कब और कैसे करेगी काम।

 

वीरधरा न्यूज़।जयपुर@ श्री अक्षय लालवानी।

जयपुर। महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कालिका पेट्रोलिंग यूनिट्स की शुरुआत हो चुकी है। जोधपुर के पुलिस कमिश्नरेट में कालिका पेट्रोलिंग की 12 यूनिट बनाई गई है, जिसमें 24 महिला पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है। ये यूनिट डीसीपी ईस्ट और वेस्ट जिलों में कार्य कर रही हैं। दोनों जिलों में 12-12 महिला पुलिसकर्मी तैनात की गई है। यह महिला पुलिस टीम शैक्षणिक संस्थानों, बाजार और मॉल सहित अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में पेट्रोलिंग कर रही है।
एडीसीपी सुनील पंवार ने बताया कि इस यूनिट की टीम को जिस महिला को मदद की जरूरत होगी, उसकी लोकेशन मिल जाएगी। कालिका यूनिट के साथ साथ पुलिस की एंटी रोमियो टॉस्क व्हीकल भी मौके पर पहुंच जाएगा। उन्होंने बताया कि यह मोबाइल यूनिट है, जो सुबह 6 से रात 10 बजे तक फील्ड में रहेंगी।

एप में ‘नीड हेल्प’का आप्शन, मिलेगी सीधी मदद:

उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस के राजकॉप सिटीजन एप को महिला सुरक्षा के ​अनुरूप अपडेट किया गया है, इसे खोलते ही सबसे पहले पिंक कलर में ‘नीड हेल्प’ का आप्शन क्रिएट किया गया है। इसमें इमरजेंसी हेल्प और नान इमरजेंसी हेल्प का आप्शन दिया गया है, एडीसीपी पंवार ने बताया कि पुलिस की टीमें स्कूल, मॉल्स और महिलाओं की आवाजाही वाली जगहों पर जाकर उनके मोबाइलों में राजकॉप सिटीजन एप इंस्टाल करवा रही है। साथ ही एप में मौजूद ‘नीड हेल्प’ के आप्शन का उपयोग करना भी सिखा रही है, इससे जरूरत के समय उनको मदद मिल सकेगी।

1090 टोल फ्री नंबर:

पंवार ने बताया कि टोल फ्री नंबर 1090 जारी किया गया है, इस नंबर पर कोई भी पीड़ित महिला अथवा बालिका कॉल कर सकती है. उसके कॉल करते ही महिला सुरक्षा से जुड़ी टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच जाएगी. उन्होंने बताया कि पेट्रोलिंग यूनिट्स की पुलिसकर्मी स्कूलों में छात्राओं को उनके आने-जाने के रास्ते में होने वाली किसी परेशानी से निपटने के गुर भी बता रही हैं।

महिलाओं के बनाए जा रहे समूह:

एडीसीपी पंवार ने बताया कि कालिका यूनिट की पुलिसकर्मियों को बीट व्यवस्था में बांटा गया है। ये सुबह से लेकर रात तक काम करती हैं, थाना क्षेत्र की महिलाओं के व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उनको जोड़ा जा रहा है, ताकि वे अपने क्षेत्र में महिलाओं को लेकर होने वाली किसी परेशानी से अवगत करवा सके, इससे पुलिस का आमजन में नेटवर्क भी बढ़ रहा है। महिलाएं किसी अप्रिय वारदात की भी सूचना दे सकती हैं, अभी चार हजार से ज्यादा महिलाओं को जोड़ा गया है, प्रदेश में इसकी आधिकारिक शुरूआत 15 दिसंबर से हो गई है, जोधपुर में औपचारिक शुरुआत होनी बाकी है, लेकिन यूनिट्स ने अपना मोर्चा संभाल लिया है।

झुंझूनू में भी कालिका यूनिट का गठन:

मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए जिला स्तर पर कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का गठन किया गया है, जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने सोमवार को इस विशेष यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शरद चौधरी ने इस मौके पर कहा कि कालिका पेट्रोलिंग यूनिट महिलाओं और बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाएगी। इसके माध्यम से संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान किया जाएगा, पेट्रोलिंग यूनिट में प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जो हर समय सतर्क रहकर कानून- व्यवस्था बनाए रखने का काम करेंगे।

Don`t copy text!