Invalid slider ID or alias.

डूंगला-आग लगने से करीब दस लाख रुपये का नुकसान, परिवारजनो का रो रो कर हुआ बुरा हाल।

 

वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।

डूंगला। नगर मे मंगलवार दोपहर करीब एक बजे अज्ञात कारणों से एक मकान मे आग लग गई जिससे मकान मे रखे सामान सहित तीन लाख रुपये की नकदी समेत घर का राशन भी जल गया,।
जानकारी अनुसार डूंगला निवासी सुरेश पिता श्याम लाल हरिजन बोहेड़ा रोड पर स्थित मकान मे दोपहर अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे ग्रामीणों द्वारा पुलिस थाना डूंगला को सूचना दी जिस पर पुलिस द्वारा बड़ीसादड़ी से फायर ब्रिगेड को मौक़े पर बुलाया गया, फायर ब्रिगेड एवं डूंगला के ग्रामीणों द्वारा बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। मौक़े पर डूंगला थाना पुलिस पहुंची एवं स्थानीय डूंगला सरपंच प्रतिनिधि लालराम पहुचे ओर परिवारजनो को ढाढस बंधाया। पुलिस थाने में दी रिपोर्ट के अनुसार करीब दस लाख रुपये का नुकसान हुआ।

अग्निशमन की कमी खली:

डूंगला उपखण्ड क्षेत्र में एक भी दमकल नहीं होने से अक्सर होता हैं बड़ा नुकसान, आज इस घटना को देखा जाए तो डूंगला उपखण्ड क्षेत्र चित्तौड़गढ़ जिले में सबसे बड़ा उपखण्ड क्षेत्र है लेकिन दमकल नही होने से करीब दस लाख रुपये का नुकसान हुआ।

Don`t copy text!