वीरधरा न्यूज़।बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।
बिनोता।भाजपा राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार चलाए जा रहे संगठन पर्व अभियान के अंतर्गत पंचायत समिति प्रधान बगदीराम धाकड़ के मुख्य आतिथ्य मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह शक्तावत की अध्यक्षता व मण्डल महामंत्री राजेश जैन शौकीन चपलोत जनपद प्रकाश अन्यावडा के विशिष्ठ आथित्य बिनोता में समता स्टोर परिसर में हुई मण्डल महामंत्री राजेश जैन ने बताया कि बिनोता, मण्डलाचारण, मिनाणा शक्तिकेन्द्र के विभिन्न बूथों की बैठक आयोजित करके सर्व सम्मति से बूथ समितियों का निर्माण किया गया।
बिनोता में आयोजित बैठक मे पुखराज चपलोत श्यामलाल जटिया प्रहलाद पाटीदार रंगलाल रावत नरेंद्र प्रजापत ऋतिक सोनी प्रकाश मुनेत विक्रम सिंह डुलावत संजय टांक, तेजपाल कुमावत रितिक जटिया रानी आचार्य सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।