Invalid slider ID or alias.

गंगरार-विद्यालय में 2 दिन से बच्चों को नहीं मिल रहा भोजन, 3 दिन से गैस की टंकी नहीं ।

 

वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ कमलेश सालवी।

गंगरार। सरकार जहां एक और शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित करके शिक्षा के स्तर को बढ़ाने हेतु अथक प्रयास कर रही है साथ विद्यार्थियों के स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिए विद्यालय में विद्यार्थियों को श्रेष्ठ पोषाहार उपलब्ध कराने हेतु कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है ऐसे में एक विद्यालय में विगत दो दिनों से बच्चों को मध्यान का भोजन भी नहीं मिला।जी हां ऐसा ही नजारा उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजोलियों का खेड़ा में देखने को मिला। इस विद्यालय में विगत दो दिनों से बच्चों को मध्यान का भोजन नसीब नहीं हुआ। शुक्रवार को विद्यालय के अवकाश के समय विद्यालय के स्टाफ द्वारा बच्चों में बिस्कुट के पैकेट वितरण गए ताकि भूख से बच्चों को राहत मिल सके। एक जानकारी के अनुसार विगत तीन दिनों से पोषाहार पकाने हेतु गैस सिलेंडर भी उपलब्ध नहीं है। और पूर्व में बाजार से खरीदी गई पोषाहार सामग्री का चार माह से भुगतान बाकी होने से वर्तमान समय में पोषाहार सामग्री बाजार से उपलब्ध नहीं हो पाई जिसके चलते विद्यार्थियों को मध्यान का भोजन उपलब्ध नहीं हो पाया। विद्यार्थियों ने बताया कि गुरुवार को उन्हें फल खाने को मिलते हैं इस बार उन्हें फल नहीं मिले यही नहीं दो दिनों से भोजन भी नहीं दिया गया। जानकारी में यहां तक आया कि विद्यालय में संस्था प्रधान एवं स्टाफ के मध्य मनमुटाव भी चल रहे हैं, जिसका खामिया जा विद्यार्थियों को उठाना पड़ रहा है। सरकार की महत्वपूर्ण योजना को ठेंगा दिखाया जा रहा है।
विद्यालय के स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने बताया कि पूर्व में सितंबर माह मे खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें सात बच्चे स्टेट पर भी गए। खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने जेब से पैसा खर्च किया था। उस दौरान संस्था प्रधान ने कहा कि अभी आप जैसे तैसे व्यवस्था करो बाद में आपको भुगतान कर दिया जाएगा। एवं विद्यालय में खिलाड़ियों के लिए स्टाफ द्वारा खेल कूद सामग्री भी खरीदी गई उसका भुगतान भी आज तक नहीं हुआ। ऐसे में यह प्रश्न भी खड़ा होना स्वाभाविक है कि विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई किस तरह से चल रही है। क्या बच्चों का भविष्य अधर में तो नहीं झूल रहा है।

Don`t copy text!