वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
आबूरोड। उमरनी ग्राम पंचायत के दानवाव गांव में हर घर तक पेयजल पहुचाने हेतु पानी की ओवरहेड टँकी का निर्माण कार्य की शुरुआत ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में तलेटी बंजराफली में हुई।
सरपंच बबितादेवी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण योजना के तहत हर घर तक पानी उपलब्ध होगा। उपसरपंच संगीता बंजारा ने केंद्र व राज्य सरकार का आभार प्रकट किया व आमजन को पानी की किल्लत से निजात मिलने पर आभार जताया।
भाजपा आबूरोड़ ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष गणेश बंजारा ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री स्थानीय जनप्रतिनिधियों का इस योजना को धरातल तक पहुचाने हेतु आभार जताया। पूर्व सरपंच भगाराम ग्रासिया ने बताया कि आदिवासी क्षेत्र की गली गली तक के केंद्र व राज्यसरकार की योजनाएं पहुच रही है जिसके लिए सभी का आभार भाजपा महामंत्री पुखराज सीरवी ने बताया कि हमारी पंचायत के लिए ये योजना मिल का पत्थर साबित होगी क्योंकि हमारे क्षेत्र में पेयजल की भारी समस्या थी
पंचायत सदस्य छगन भाई कोली ने बताया कि उक्त पेयजल योजना हेतु आमजन सदैव आभारी रहेगा।
अजय चौधरी ने बताया कि उक्त योजना से पेयजल की किल्लत हमेशा के लिए दूर हो जाएगी व उक्त योजना सरकार की दूरगामी सोच व आमजन के हित के बारे में बता रही है भाजपा सरकार में ग्रामीण क्षेत्र विकाश की ओर अग्रसर है।
इस दौरान टँकी के निर्माण हेतु भूमि पूजन विधि कर कार्य की शरुआत की गई इस दौरान सदस्य संजय परिहार, हनुमान बंजारा, पप्पू बंजारा, बबला राना, मनोज राणा, नरेंद्र सिंह, भोजराज सिंह, जगदीश मालवीय सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे व मिठाई बांट कर खुशी जाहिर की।