Invalid slider ID or alias.

भदेसर-पशुपालकों के लिए शिविर का हुआ आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।

भदेसर। उपखंड क्षेत्र के आसावरा माता ग्राम पंचायत के सोडावास गांव में पशुपालन विभाग की ओर से ऊंट में बीमारी रोकने के लिए एकदिवसीय पशुपालन शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर प्रभारी डॉक्टर इम्तियाज अली ने जानकारी देते हुए बताया कि ऊंट के अंदर सरा तिबरसा बीमारी को लेकर विभाग के द्वारा प्राप्त निर्देश अनुसार एक दिवसीय पशुपालन शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में कुल 210 ऊटो का उपचार किया गया शिविर में डॉक्टर सीता खटीक पशुधन सहायक मोहनलाल मीणा मुकेश पवार विष्णु जाट राजकुमार राणावत गणपत लाल सावरमल शर्मा आदि ने सहयोग प्रदान किया

Don`t copy text!