बड़ीसादड़ी-अनाज व्यापारी के मुनीम से छीनी तीन लाख रुपये की नगदी,बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम।
वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।
बड़ीसादड़ी। इलाके में बुधवार को अनाज व्यापारी के मुनीम से तीन लाख रुपये की नगदी छीनने का मामला सामने आया है,इस सम्बंध में बड़ीसादड़ी थाने में रिपोर्ट दी गई है।
मुनीम बड़ीसादड़ी स्थित आईसीआईसी आई बैंक से नगदी लेकर बोहेड़ा में स्थित अनाज व्यापारी की दुकान पर जा रहा था।तभी बीच रास्ते में यह वारदात हो गई।बड़ीसादड़ी पुलिस ने अनाज व्यापार की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया है ओर संदिग्ध बदमाशों की तलाश की जा रही है।
बड़ीसादड़ी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनाज व्यापारी बोहेड़ा निवासी ओमप्रकाश पुत्र पन्नालाल पोरवाल के यहां मुनीम रामचंद्र काम करता है।भुगतान की आवश्यकता होने पर बुधवार को मुनीम रामचंद्र बड़ीसादड़ी स्थित आईसीआईसीआई बैंक आया था। बैंक से तीन लाख रुपये निकलवाकर बड़ीसादड़ी से बोहेड़ा जा रहा था, बोहेड़ा में बाईपास मार्ग पर मोक्षधाम के यहां एक बाइक पर दो युवक आये,इन बदमाशों ने मुनीम की बाइक पर पेट्रोल की टँकी पर रखा नगदी से बड़ा बेग खींच लिया।बाद में बाइक सवार बदमाश मोके से भाग निकले।मुनीम ने अपनी बाइक से बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन बदमाशों का कही भी पता नही चला।बदमाशों द्वारा तीन लाख रुपये से भरे बेग छीनकर भागने की सूचना मुनीम रामचंद्र ने द्वारा इसकी सूचना मालिक ओम प्रकाश पोरवाल को दी गई।मालिक पोरवाल ने मुनीम से बदमाशों द्वारा तीन लाख रुपये से भरे बेग छीनकर भागने की सूचना बड़ीसादड़ी पुलिस को दी।जिस पर बड़ीसादड़ी पुलिस ने तत्काल बदमाशों की तलाश शुरू की लेकिन उनका पता नहीं चल पाया।प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है,मामले की जांच एसआई प्रदीप कुमार जांगिड़ की ओर से की जा रही है।
वही दूसरी ओर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुनीम रामचंद्र के साथ किसी भी प्रकार से मारपीट नही हुई है ओर ना ही किसी भी प्रकार का हथियार दिखाकर धमकाया गया।ऐसे में पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी हुई है।