वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। आपणो अग्रणी राजस्थान जयपुर के जेइसीसी में आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेट समिट मेसमी कोन्सेल्व (MSME CONCLAVE) 2024 में चित्तौड़गढ़ महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र डिआईसी (DIC) के राहुल देव सिंह ने उपस्थित विभिन्न क्षेत्र के उद्यमियों एवं अधिकारियों से संवाद कर राजस्थान सरकार द्वारा निवेश प्रोत्साहन, उद्योग विकास, रोजगार सृजन एवं आर्थिक समृद्धि के लिए किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी। जिसमें आकोला की मशहूर दाबू ब्लॉक प्रिंट (श्री श्याम हैंड ब्लॉक प्रिंट) की सराहना की एवं विस्तृत जानकारी ली।