सवाईमाधोपुर- जिला एवं सेशन न्यायाधीश देवेंद्र दीक्षित ने किया राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह का त्रैमासिक निरीक्षण।
वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोंली।राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 12.12.2024 को देवेन्द्र दीक्षित, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला एवं सेशन न्यायाधीश सवाई माधोपुर द्वारा राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह सवाई माधोपुर का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया।
देवेन्द्र दीक्षित, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह में बाल अपचारियों की संख्या, उनके मुकदमों, स्वास्थ्य जांच, परिजनों से मिलने का समय, संस्था में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, बाल अपचारियों को प्रदान भोजन, पेयजल एवं चिकित्सकीय सुविधाओं, आवासित बालकों की काउंसलिंग हेतु परामर्शदाता, आवासित बालकों का पूरे दिन का शेड्यूल, निःशुल्क विधिक सहायता आदि के संबंध में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दौराने निरीक्षण कुल 13 बाल अपचारी पाये गये। देवेन्द्र दीक्षित ने बाल अपचारियों को साइबर क्राइम एवं अन्य अपराधों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर समीक्षा गौतम, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर, प्रिंसीपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड अरविन्द कुमार, राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह के अधीक्षक विमलेश शर्मा, काउंसलर गिर्राज प्रसाद शर्मा एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।