Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ के चार शिक्षकों ने स्काउटिंग गाइडिंग का सर्वोच्च प्रशिक्षण हिमालय वुडबैज कोर्स पूरा किया।

 

वीरधरा न्यूज़।शनि महाराज आली@श्री गजेंद्र सिंह राणावत।

कपासन। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला मुख्य आयुक्त सी ओ चित्तौड़गढ़ चन्द्रशंकर श्रीवास्तव ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले के चार शिक्षक शिक्षिकाओं ने राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार स्काउटिंग गाइडिंग में सर्वोच्च प्रशिक्षण हिमालय वुडबैज कोर्स पूरा किया ।पुष्कर घाटी अजमेर में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के हिमालय वुडबैज कोर्स में चित्तौड़गढ़ जिले के स्थानीय संघ कपासन से सचिव पूरणमल तेली अध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय काछियाखेड़ी, राशमी से कैलाश चंद्र अहीर अध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देवपुरिया तथा गाइडर रेखा कुमावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राशमी और चित्तौड़गढ़ से सुनीता अग्रवाल ने इस कोर्स को पूरा किया। शिविर के दौरान उन्होंने प्राथमिक चिकित्सा में सीपीआर देने, विभिन्न प्रकार की चोटों पर पट्टियां बांधकर उपचार करने, आग लगने पर घायलों को कैसे सुरक्षित बाहर निकलना और ऊंची बिल्डिंग से नीचे उतरना, आपदा प्रबंधन के तहत एंकर निर्माण करना, बाढ़ प्रभावितों को बचाना, नेतृत्व क्षमता संवर्धन, समय प्रबंधन, सेवा कार्य, युवाओं में कौशल विकास की योजना बनाना, विभिन्न परिस्थितियों में जीवन जीने की शैली यथा बिना बर्तन के भोजन तैयार करना, पायनियरिंग प्रोजेक्ट बनाना सुरक्षा के विभिन्न उपायों को प्रायोगिक तौर पर करना सीखा।
इस शिविर में राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया। राजस्थान राज्य के राज्य संगठन आयुक्त पूरन सिंह शेखावत के नेतृत्व में लीडर ट्रेनर अभय सिंह शेखावत, रघुवीर सिंह, शैलेश कुमार पलोड़, राजेंद्र पारीक, किशोर देवी, डॉ. स्मृति पांडे, शकुंतला पांडे सहायक लीडर ट्रेनर बलराज सिंह, प्यारेलाल महला, सुभाष पारीक, द्वारका प्रसाद शर्मा, रीया गहलोत, बाबुदिन काठात, सीओ स्काउट अजमेर नरेंद्र खोरवाल, सी ओ गाइड करौली निरमा गहलोत ट्रेनिंग टीम में रहे।

Don`t copy text!