वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@ श्री पंडित मुकेश कुमार।
चित्तौड़गढ़।रन फॉर विकसित राजस्थान का आयोजन प्रातः 7 बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम से विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बड़ौली एवं जिला कलक्टर आलोक रंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो कलेक्ट्रेट होते हुए सुभाष चौक पर समापन हुई। जिसमें छात्र वर्ग मे प्रथम कीर्श सेन, द्वितीय सूरज सिंह,तृतीय सांवंत सुखवाल रहें।
इसी प्रकार छात्रा वर्ग मे प्रथम अर्पिता जाट, द्वितीय मोनिका कुमावत, तृतीय मंजू रेगर रही जिनको सम्मानित किया गया।