Invalid slider ID or alias.

भदेसर-अभिभाषक संस्थान भदेसर के चुनाव संपन्न आगाल अध्यक्ष, गाडरी सचिव चुने गए।

 

वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।

भदेसर।अभिभाषक संस्थान भदेसर के चुनाव बुधवार को भदेसर उपखंड कार्यालय परिसर में संपन्न हुए, जिसमें सर्व सहमति से चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई।
कार्यकारिणी का गठन निम्न प्रकार से किया गया जिसमे अध्यक्ष उमेश आगार, उपाध्यक्ष मदन खटीक, कोषाध्यक्ष सुरपाल सिंह, सचिव उदय लाल गाडरी, सहसचिव बद्रीलाल रेगर को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। जिसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी शंभू लाल सुथार, वरिष्ठ अधिवक्ता नारायण सिंह खंगारोत व अन्य साथी अधिवक्तागण फारूक मोहम्मद, प्रवीण जोशी, सतीश जोशी, ऊकार लाल रायका व अन्य साथी अधिवक्ता उपस्थित थे।
निर्वाचन के पश्चात उपखंड अधिकारी ऋषि सुधांशु पांडे को कार्यकारिणी की सूची सौंपी गई एवं एसडीएम ऋषि सुधांशु पांडे ने सभी कार्यकारिणी के सदस्यों को शुभकामनाएं दी।

Don`t copy text!