चित्तौड़गढ़-चंदेरिया कस्बे में हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा। तीन आरोपी गिरफतार, करीब 6 लाख रूपये के सोने चांदी के जेवरात बरामद।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री पंडित मुकेश कुमार।
चित्तौड़गढ़। चंदेरिया कस्बे में 23 नवम्बर की रात को महेन्द्र कुमार प्रजापत के सुने मकान से अज्ञात बदमाशों द्वारा नकबजनी कर करीब 6 लाख रूपये के सोने चांदी के जेवरात चुरा ले जाने के मामले का खुलासा करते हुए चंदेरिया थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने चांदी के जेवरात बरामद कर लिए हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि सब्जी मंडी के पास चंदेरिया निवासी महेन्द्र कुमार प्रजापत 23 नवम्बर को अपने परिवार के साथ मुण्डन संस्कार में बाहर चले गये, उसी रात्रि को अज्ञात लोगों द्वारा उसके मकान में प्रवेश कर कमरे का रोशनदान व ताला तोडकर सोने चांदी के जेवरात व नगदी करीब 6 लाख रूपये के चोरी कर ले जाने का प्रकरण चंदेरिया थाने पर दर्ज कर अनुसंधान किया गया।
नकबजनी की उक्त वारदात का खुलासा करने के लिए एएसपी सरिता सिंह एवं डीएसपी ग्रामीण चितौडगढ शिव प्रकाश के सुपरविजन में थानाधिकारी चंदेरिया धर्मराज मीना उप निरीक्षक के नेतृत्व में थाने के एएसआई प्रभु लाल, कानि. अरविन्द कुमार, किशन लाल, अर्जुन लाल, मूलाराम, माणकराम व जितेन्द्र द्ववारा चोरी व नकबजनी के प्रकरणो मे चालानशुदा अपराधियो से पूछताछ की गई। घटनास्थल के आसपास व कस्बा चंदेरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक किय गये। सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त हुलिये के बारे मे पहचान कर आसूचना संकलन कर अज्ञात आरोपियों का पता लगाया जाकर आरोपियों गंगरार थाने के नई आबादी पुठोली निवासी 27 वर्षीय इरफान मोहम्मद पुत्र शाबीर मोहम्मद शाह, प्रताप कोलोनी मजिस्द के पीछे चंदेरिया निवासी 25 वर्षीय निसार मोहम्मद पुत्र वजीर खां मंसुरी एवं मजिस्द के पास चंदेरिया निवासी 30 वर्षीय मोहम्मद हनिफ पुत्र मोहम्मद हुसैन शेख को गिरफतार कर महेन्द्र कुमार प्रजापत के सुने मकान से चोरी गया पूरा माल मशरूका सोने चांदी के जेवरात बरामद करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी इरफान मोहम्मद के पूर्व मे विरूद्ध चोरी का एक व मोहम्मद हनीफ के विरूद्ध आर्म्स एक्ट सहित चोरी के कुल तीन प्रकरण दर्ज है।
तरीका वारदातः मुल्जिमान द्वारा रात्रि के समय सूने मकान की रैकी कर घटना को अंजाम दिया।