वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। माननीय राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) द्वारा विभिन्न प्रकरणों में पारित निर्णय की पालना में जिला स्तरीय पर्यावरण समिति के सदस्यों की बैठक मंगलवार को समिति की अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर शुभम चौधरी कीअध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में पर्यावरण सरंक्षण, जल सरंक्षण, बायोमेडिकल वेस्ट मेनेजमेन्ट शहर में बढ रहे जल, वायु एवं ध्वनि प्रदूषण, प्लास्टिक वेस्ट मेनेजमेन्ट, सॉलिड वेस्ट मेनेजमेन्ट, अवैध खनन सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में समिति के सदस्य सचिव एवं उपवन सरंक्षक सामाजिक वानिकी श्रवण कुमार रेड्डी, अतिरिक्त जिला कलक्टर महोदय धारासिंह मीना, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण मण्डल बलजीत मीणा सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।