Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-विश्व मानवाधिकार दिवस पर जागरूकता शिविर आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार एक्शन प्लान माह दिसंबर 2024 की अनुपालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर सचिव समीक्षा गौतम द्वारा मंगलवार को विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर राजकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय सवाई माधोपुर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव द्वारा मानवाधिकार दिवस के महत्व से अवगत करवाते हुए उपस्थित छात्राओं एवं कॉलेज स्टाफ को संविधान में भारतीय नागरिकों को प्राप्त मौलिक अधिकारों, कानूनी अधिकारों आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही आम नागरिकों के लिए संचालित नालसा एवं रालसा द्वारा संचालित योजनाओ, इन योजनाओं के कार्यान्वयन में विधिक सेवा प्राधिकरणों एवं विधिक सेवा समितियो की भूमिका, पैनल अधिवक्ताओं के माध्यम से निःशुल्क विधिक सहायता आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
साथ ही कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष अधिनियम 2013) पोश एक्ट के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए महिलाओं की सुरक्षा के लिए अपनाये जा सकने वाले उपायो, लैंगिक उत्पीड़न के संबंध में शिकायत के आवेदन की प्रक्रिया, शिकायत के निवारण में प्रदान की जाने वाली सहायता के साथ-साथ नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, विधिक सलाह एवं सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सवाई माधोपुर के प्राचार्य धीरेंद्र सिंह द्वारा उपस्थित छात्राओं एवं कॉलेज स्टाफ को मानवाधिकारों के संबंध में जानकारी प्रदान कर मानवाधिकारों का संरक्षण करने एवं मानवाधिकारों का उल्लंघन नहीं करने के संबंध में शपथ दिलवाई गई, इस अवसर पर राजकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय सवाई माधोपुर के व्याख्याता डॉ. मनोज कुमार तोमर, डॉ. विजय सिंह मावई, डॉ. कमल बाई मीणा एवं अन्य स्टाफकर्मी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!