Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-आयुर्वेद का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। आयुर्वेद विभाग सवाई माधोपुर द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष के परिक्षेत्र में कार्यरत आशा, एएनएम, आयुर्वेद नर्स/कम्पाउण्डर्स का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हेमन्त सिंह के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार को फुल उत्कृष्टता केन्द्र सवाई माधोपुर में सम्पन्न हुआ।
उपनिदेशक सूचना जनसंपर्क हेमन्त सिंह ने बताया कि चिकित्सा एवं आयुर्वेद विभाग के समन्वय से आशा, एएनएम द्वारा गैर संक्रामक रोगों की सर्वे एवं स्क्रीनिंग का कार्य किया जाएगा जिसमें गांव की आम जनता को आयुष चिकित्सा पद्धति का पूर्ण लाभ मिल सकेगा और आमजन को योग एवं आयुर्वेद की विस्तृत जानकारी मिल सकेगी।
समारोह के विशिष्ट अतिथि एवं उपनिदेशक फूल उत्कृष्टता केन्द्र लखपत लाल मीणा ने औषधीय पौधों, पुष्पों एवं सुगंध से रोग उपचार हेतु औषधि पौधों एवं पुष्पों के संवर्धन को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित किया।
आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजेंद्र कुमार शर्मा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि जिले में 46 आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुर्वेद विभाग द्वारा संचालित है जिसमें लैब, प्रकृति परीक्षण, हैल्थ सर्वे, चिकित्सा शिविर द्वारा आयुर्वेद के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. विजय शंकर बैरवा ने बताया कि सवाई माधोपुर जिले के बौंली एवं मलारना डूंगर तथा गंगापुर सिटी जिले के बामनवास, वजीरपुर एवं गंगापुर सिटी ब्लॉक के 12 राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय जो आयुष्मान आरोग्य मंदिर के रुप में विकसित किए गए हैं उनमें कार्यरत आशा, एएनएम एवं कम्पाउण्डर्स को विभिन्न विषयों पर विषय विशेषज्ञ के द्वारा व्याख्यान दिया गया जिससे आम जनता में योग, आयुर्वेद, प्रकृति परीक्षण के बारे में एवं औषधि पादपों की खेती एवं सर्वे की पूर्ण जानकारी घर-घर मिल सकेगी।
कार्यक्रम में डॉ. अंजली मीना, डॉ. सुरज्ञान बैरवा, भूपेंद्र पांडेय, प्रीति पंवार, मनोज सैनी आदि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!