Invalid slider ID or alias.

विजयपुर-झाड़ियों में मिले घायल नर पेंथर को रेस्क्यू किया।

 

वीरधरा न्यूज़।विजयपुर@ श्री विष्णुदत्त शर्मा।

बिजयपुर।क्षेत्रीय वन अधिकारी भूपेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया कि उनको दूरभाष पर सूचना मिली कि कनेरा के पास गांव गुन्दारेल मे खेत के निकट झाड़ियों से किसी घायल जंगली जानवर की आवाज सुनाई दे रही है उस पर क्षेत्रीय वन अधिकारी भूपेन्द्र सिंह शक्तावत मय रेंज विजयपुर स्टाफ मोके पर पहुंचे वहां पर पाया कि एक पेंथर घायल अवस्था में झाड़ियों में फंसा हुआ था। इस हेतु पेंथर को ट्रैकुलाइज के लिए उप वन संरक्षक चितौड़गढ़ विजय शंकर पांडे के निर्देशन में ट्रैकुलाइज टीम मोके पर भेजी गई टीम ने करीब एक घंटे कि कड़ी मेहनत के बाद पेंथर को ट्रैकुलाइज किया तथा पिंजरे में लिया गया। पेंथर को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणो कि भीड़ जमा हो गई जिनको समझाइश कर सहयोग का निवेदन किया गया। रेस्क्यू किये गये पेंथर नर होकर लगभग सात वर्ष वयस्क था रेस्क्यू किये गये पेंथर का चिकित्सा उपचार हेतु चितौड़गढ़ ले जायेगा गया जिसको बाद में उपचार होने पर जंगल क्षेत्र में छोड़ा जायेगा।
रेस्क्यू टीम क्षेत्रिय नेपाल सिंह, कनेरा वनपाल राजेन्द्र सिंह, पर्वत सिंह वनपाल, योगेश गुर्जर वन रक्षक, मेघनाथ वन रक्षक, नारायण सिंह वन रक्षक और ट्रैकुलाइज टिम से मनोहर सिंह जाट तथा मुकेश खारोल आदि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!