वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।
डूंगला। उपखण्ड क्षेत्र के तलावदा गांव में आज अल सुबह ठंड लगने से एक वानरराज की दर्दनाक मौत हो गई। जिसकी जानकारी ग्राम पंचायत बिलोट के सरपंच प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह झाला को लगी तो उन्होंने सभी ग्रामीणों से मृत वानर की अंतिम संस्कार की बात कही जिस पर सभी तलावदा के ग्रामीणों ने डीजे की राम धुन पर वानरराज की डोल यात्रा निकालते हुए तलावदा गांव के शमशान घाट पर भावपूर्ण ओर हिन्दु रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सेकड़ो की संख्या में तलावदा के ग्रामीण मौजूद रहे।