वीरधरा न्यूज़।भूपालसागर @ श्री अशोक शर्मा
भूपालसागर।गिद्दा का खेड़ा ग्राम पंचायत फ़लासिया के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का कल समापन समारोह का हुआ। इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया।
आई पी एल की तर्ज पर चले इस आयोजन के स्पॉन्सर शिव मेडिकल फतेहनगर शिवदान सिंह राठौड़थे। इस आयोजन में कुल 24 मुकाबले हुए जिसमें यशराज इंटरप्राइजेज विजेता और मां चामुंडा इंटरप्राइजेज उप विजेता रही। समापन समारोह में कार्यक्रम के अध्यक्ष शभगवान लाल जाट, मुख्य अतिथि शिवदान सिंह, विशिष्ट अतिथि राघवेंद्र प्रताप सिंह, शंकर लाल सालवी, भेरू लाल लोहार, रामेश्वर लाल खारोल,प्रदीप सिंह, राजमल बंजारा, कुलदीप सिंह,प्रेम सिंह, सत्यनारायण शर्मा,जोरावर सिंह,सुरेश जाट,रतन लाल जाट,भेरू लाल खारोल थे। टूर्नामेंट के मेन ऑफ द सीरीज दिनेश सुथार, बेस्ट बोलर विष्णु लोहार और बेस्ट बल्लेबाज प्रहलाद सुथार रहे। विजेता यशराज इंटरप्राइजेज के कप्तान हिम्मत सिंह को ग्यारह हजार रुपए व ट्रॉफी और सदस्य खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल तथा उप विजेता मां चामुंडा इंटरप्राइजेज के कप्तान सम्पत लोहार को सात हजार रुपए, ट्रॉफी और सदस्य खिलाड़ियों को सिल्वर मेडल प्रदान किया गया।