वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री शैलेन्द्र जैन।
भदेसर।राज्य सरकार के निर्देशानुसार भदेसर उपखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी कार्यालय का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को भदेसर उपखंड अधिकारी ऋषि सुधांशु पांडे के द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भालुडी एवं सहायक कृषि कार्यालय भदेसर का निरीक्षण किया गया।
उपखंड अधिकारी ऋषि सुधांशु पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भालूंडी का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षा कक्ष के साथ-साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं से आवश्यक जानकारी प्राप्त की एवं उनकी शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की विद्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय के संस्था प्रधान घीसा लाल मेघवाल को विद्यालय परिसर में साफ सफाई करने के निर्देश प्रदान किये।
साथ ही भदेसर पंचायत समिति परिसर में स्थित कृषि कार्यालय एवं किसान सेवा केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहायक कृषि अधिकारी गोपाल धाकड़ से विभाग के द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों की आवश्यक जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों को फसलों में आने वाली मौसमी बीमारियो एवं अन्य आवश्यक जानकारियां प्रदान करने के निर्देश दिए।