वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव समीक्षा गौतम द्वारा जिला कारागृह सवाई माधोपुर का साप्ताहिक निरीक्षण कर उपस्थित बंदीजन से जेल प्रशासन की व्यवस्थाओं, कानूनी प्रतिनिधित्व हेतु अधिवक्ता की उपलब्धता, उनके संबंधित मुकदमों की ताजा अपडेट आदि के बारे में पूछताछ की गई।
साथ ही कारागृह में स्थित प्रिजन लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण कर जेल विजिटिंग लॉयर एवं पैरालीगल वॉलेंटियर्स द्वारा जेल में निरुद्ध बंदियों के संबंध में की गई कार्यवाही के संबंध में पूछताछ की गई।
साथ ही सचिव समीक्षा गौतम द्वारा बंदियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना गया, उन्होने कार्यवाहक जेलर नरेश कुमार मीना को बंदियों द्वारा बताई गई समस्याओं का तुरन्त समाधान करने के लिये निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान कारागृह में कुल 93 बंदी उपस्थित पाये गए।
दौराने निरीक्षण सचिव समीक्षा गौतम द्वारा उपस्थित बंदीजन को बंदियो एवं विधि से संघर्षरत किशोरों के कल्याण की योजना, नालसा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100, एलएसएमएस एवं एलएसीएमएस पोर्टल आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल राधेश्याम जोगी, पीएलवी धनराज मीना, डॉ. उमेश जाटव, कंपाउंडर अशोक मीना एवं अन्य कारागृह स्टाफ उपस्थित रहे।