वीरधरा न्यूज़। बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार सोमवार को तालुका विधिक सेवा समिति खंडार के पैनल अधिवक्ता हरिलाल बैरवा द्वारा आदर्श विद्या मंदिर खंडार में नालसा योजनाओं के संबंध में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में पैनल अधिवक्ता द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा संचालित (तस्करी और वाणिज्यिक यौन पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015, नालसा (आदिवासियों के अधिकारों के संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015), (आपदा पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2010), (मानसिक रूप से बीमार एवं मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015), (असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015) आदि नालसा योजनाओं के साथ-साथ राजस्थान पीड़ित प्रतिकर योजना 2011 के संबंध में विद्यार्थियो को जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया।