Invalid slider ID or alias.

शाहपुरा-200 नौनिहालों ने गटकी पोलियो की खुराक।

वीरधरा न्यूज़।बनेड़ा@ श्री दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा।


शाहपुरा। जिले के बनेड़ा क्षेत्र के भटेड़ा गांव में जिले भर सहित पोलियो अभियान के प्रथम चरण में रविवार को आंगनबाड़ी केंद्र व उप स्वास्थ्य केंद्र पर जन्म से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। उप स्वास्थ्य केंद्र भटेड़ा चिकित्सा अधिकारी हेमंत शर्मा की देखरेख में 200 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।
उप स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी हेमंत शर्मा ने बताया कि भटेड़ा व माताजी का खेड़ा में 200 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।
चिकित्सा अधिकारी हेमंत शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत नौनिहालों को दवा पिलाते हुए आमजन को संदेश भी दिया कि सभी लोग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के इस अभियान में सहभागी बनें। भारत पोलियो मुक्त है उसकी जीत बरकरार रखने के लिए विश्व के अन्य देशों में भी पोलियो जैसी बीमारी को जड़ से खत्म करने में अपनी भागीदारी निभाएं। रविवार को पोलियो बूथ पर दवाई नहीं पिलाई गई है उन्हें सोमवार और मंगलवार को घर-घर जाकर चिन्हित बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी।

Don`t copy text!