Invalid slider ID or alias.

सिरोही-जार की कार्यकारिणी घोषित, राठौर बने अध्यक्ष।

वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।


माउंट आबू।रविवार को पुस्तकालय भवन में जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष केके मिश्रा, जिलाध्यक्ष गोविंद कटारिया व पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश थिंगर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसहमति से उमेद सिंह राठौर को नगर अध्यक्ष व प्रशांत श्रोत्रीय को महासचिव चुना गया। वहीं रविवार को ही जार के प्रदेश अध्यक्ष हरिवल्लभ मेघवाल ने कार्यालय आदेश जारी कर नियुक्ति को प्रमाणित करते हुए बधाई दी। बैठक के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष मिश्रा ने आबू में जल्द आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पत्रकार अधिवेशन में सक्रीय भूमिका निभाने सहित कार्यकारिणी का विस्तार करने के निर्देश दिए। बैठक में शहर के गणमान्य नागरिकों व खेलप्रेमियों ने भी शिरकत की व खेल मैदान पोलो ग्राउंड में वर्षपर्यंत सशुल्क पार्किंग शुरू किए जाने का विरोध करते हुए कार्यवाही करने का निर्णय लिया। बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रशांत श्रोत्रीय, संजय सिंघल व खुशवंत राज को महामंत्री, दीपक त्रिपाठी, हरीश पांचाल को उपाध्यक्ष,
अभिषेक थिंगर, किशन दइया को कोषाध्यक्ष,
स्वीटी सिंघल, बीके सुशील को मंत्री, सुनील आचार्य, अनिल एरन, टेकचंद भंभाणी को संरक्षक नियुक्त किया गया। प्रदेश प्रतिनिधि हेतु सुरेश थिंगर व बीके अवतार का नाम प्रेषित किया गया।

Don`t copy text!