Invalid slider ID or alias.

सिरोही-अधर देवी मंदिर प्रशासन ने मोबाइल फोन देकर ईमानदारी का परिचय दिया।

वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावी चन्द्र।


माउंट आबू। अधर देवी मंदिर मे प्रातः दर्शन करने आये प्रतापगढ़ निवासी नीलेश टाक जो कि सादलवा पिंडवाड़ा में कार्यरत है, जूते पहनते हुए अपना मोबाइल वही भूल गए।
वही मंदिर के कर्मचारी राजेश शर्मा काम कर रहे थे उनकी नजर मोबाइल पर पड़ी और उन्होंने आस पास दर्शनार्थियों से जानकारी कि परंतु किसी से भी मोबाइल के बारे में जानकारी नही थी।ऐसे में उन्होंने मोबाइल अधर देवी मंदिर के मुख्य पुजारी भरत रावल को सुपुर्द किया।
भरत रावल के अथक प्रयासो से मोबाइल के मालिक से संपर्क किया गया ओर उन्हें बुला कर उनको मोबाइल सुपुर्द कर अधर देवी मन्दिर प्रशासन ने माउंट आबू की साफ और ईमानदार छवि का परिचय दिया।

Don`t copy text!