वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोंली।रविवार 8 दिसंबर को प्रातः 11 बजे कॉलेज रोड गंगापुर सिटी में खुले नाले में गोवंश गिरने पर स्थानीय लोगों ने गौ सेवा समिति जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा को सूचित किया। मौके पर गौ सेवा की टीम आकर गोवंश को सुरक्षित नाले से बाहर निकाल उसका उपचार करवाया। नगर परिषद गंगापुर सिटी क्षेत्र के सभी क्षेत्रों में नाले खुला होने के कारण आए दिन गोवंश नालो में गिरकर चोटिल हो रहा है और मौत का कारण बन रहा है नगर परिषद एवं स्थानीय प्रशासन को बार-बार अवगत कराया गया कि इन खुले नालों को जल्द से जल्द ढका जाए। सेवा समिति के जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा ने स्थानीय प्रशासन एवं नगर परिषद सभापति को जल्द से जल्द खुले नालो को ढकने के लिए कई बार ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन के माध्यम से उनको बताया कि इस प्रकार गोवंश आए दिन मौत का कारण बन रहे हैं, नाले जल्द से जल्द ढाका जाए।