राज्य सरकार से मेडिकल कॉलेज को मिली सौगात विद्यार्थियों को समीपस्थ चिकित्सालय में प्रशिक्षण हेतु आने-जाने के लिये मिली बस की सुविधा।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार।
चित्तौड़गढ़। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डा. प्रमोद तिवारी ने बताया कि समीपस्थ चिकित्सालय में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण हेतु ले जाने में काफी समस्या का सामाना करना पड रहा था। राज्य सरकार से काफी समय से मांग की जा रही थी कि एक बस की व्यवस्था हो जाये तो बच्चों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिये आवश्यक है।
राज्य सरकार द्वारा इस हेतु बजट उपलब्ध कराया गया राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय चित्तौडगढ में मेडिकल छात्र-छात्राओं के समीपस्थ चिकित्सालय में प्रशिक्षण एवं ड्यूटी कार्य हेतु राजकीय मद से बस क्रय की गयी। जिसकी लागत 24.34 लाख रूपये है एवं 32 सीटर बस है। इसका शुभारंभ शनिवार दिनांक 07 दिसंबर को किया गया इससे लम्बे समय से चली रही आ रही समस्या का समाधान हो गया एवं विद्यार्थियों ने हर्ष जाहिर किया। इस मौके पर महाविद्यालय के विषय विशेषज्ञ, स्टाफ एवं इन्हरव्हील क्लब ऑफ चित्तौडगढ के सदस्य भी उपस्थित रहे। इन्हरव्हील क्लब ऑफ चित्तौडगढ ने महाविधालय को बैच भेट की जिस पर प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज ने इनका आभार व्यक्त किया।