Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-रेलवे स्टेशन पर मिली अज्ञात बालिका को है परिवारजनों की तलाश।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार।

चित्तौड़गढ़। दिनांक 13.11.2024 को चित्तौड़गढ़ रेल्वे स्टेशन के सर्कुलर एरिया में लगभग 1.5 से 2 वर्ष की अज्ञात शिशु बालिका को चाइड लाइन टीम मेम्बर सरिता मीणा व इरफान मोहम्मद ने बाल कल्याण समिति के समक्ष रात्रि 9.40 को प्रस्तुत किया। उक्त प्रकरण रेल्वे पुलिस थाना चितौड़गढ़ (शासकीय रेल्वे पुलिस अजमेर ) के द्वारा जीडी नम्बर 029 दिनाक 13.11.2024 पर दर्ज किया गया। अज्ञात शिशु बालिका की काउन्सलिंग का प्रयास किया गया परन्तु न तो बालिका कुछ बोल रही है और न ही परिवार के बारे में कुछ बताने में समर्थ है। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष व सदस्यगण द्वारा संबंधित आस-पास क्षेत्र वाट्सअप ग्रुप में अज्ञात शिशु बालिका की सूचनामय फोटो डाली परन्तु उसके परिवारजनों का पता नहीं चल पा रहा है। अज्ञात शिशु बालिका स्वस्थ एवं सुरक्षित अवस्था में राजकीय शिशु गृह में आवासित है। समस्त कार्यवाही में अध्यक्ष प्रियंका पालीवाल सदस्यगण शिवदयाल सिंह लखावत, ओम प्रकाश लक्षकार सीमा भारती गोस्वामी नीता लोट व ललिता कम्प्यूटर आपरेटर द्वारा चाइल्ड पोर्टल पर अपलोड किया।

(इस अज्ञात शिशु बालिक के माता पिता व परिजन मिलने पर नीचे दिये गऐ नम्बर संपर्क करे 8107649070 9414732187, 9413950777, 6375171860

बालिका का नाम – अज्ञात

रंग- सावला

लम्बाई / उचाई – 2 फिट 5 इंच

वजन – 10 किलो।

Don`t copy text!