Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-वेन्यु कार से एक क्विंटल करीब अवैध डोडाचूरा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार।

चित्तौड़गढ़। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने शनिवार को जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक वेन्यु कार से 99 किलो 780 ग्राम अवैध अफीम डोडा जब्त कर बालोतरा जिले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कार्यवाही हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत अधिकाधिक कार्यवाही हेतू एएसपी सरिता सिंह एंव डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्री लाल के निर्देशन मे शनिवार को थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहैडा रामसुमेर व जाप्ता हैड कानि हरविन्दर सिंह, कानि. रामकेश, अमित कुमार, विजय सिह, राकेश, अमीत, जगदीश व सरिया राम द्वारा जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबन्दी की जा रही थी। इसी दौराने एक वेन्यु को रुकवाकर उसकी तलाशी ली गई तो कार में पांच प्लास्टिक के कट्टो मे भरा 99 किलो 780 ग्राम अवैध मिला।
उक्त अफीम डोडा चुरा व वेन्यु कार को जब्त कर आरोपी बालोतरा जिले के पचपदरा थाने के बडनामा जागीर निवासी 32 वर्षीय रणवीर सिह भाटी पुत्र देवी सिह भाटी राजपुत उम्र को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।

Don`t copy text!