वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ कमलेश सालवी।
गंगरार। उपखण्ड मुख्यालय पर शनिवार को दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब सुदरी राशमी रोड नाले के करीब एक बजरी के डंपर ने एक ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे ऑटो चालक को गंभीर चोटे आई। सड़क पर दोनों वाहनों की लंबी कतारें लग गई।घायल चालक को तत्काल इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत चालक को आगे के इलाज हेतु जिला मुख्यालय स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया।
ज्ञात हो सड़कों पर दौड़ रहे हैं सरपट बिना नंबर के अवैध बजरी के डंपर क्षेत्र की समस्त सड़के क्षतिग्रस्त,इन दिनों उपखंड क्षेत्र में बजरी माफिया का बोलबाल सक्रिय है। और तो और सड़कों पर तेज रफ्तार से दौड़ते वाहन आमजन के लिए मुसीबत बने हुए हैं। मजेदार बात तो यह कि बिना नंबर के के वाहन उपखंड मुख्यालय पर बिना रोक-टोक के गुजर रहे हैं जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए है। ना कोई कहने वाला ना कोई सुनने वाला गुरुवार रात्रि में तेज रफ्तार से आता हुआ बजरी का डंपर उपखण्ड कार्यालय के समीप असंतुलित हो गया। यह तो भगवान का शुक्र रहा कि कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई अन्यथा कोई बड़ा भीषण हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता।सड़क के बीचों बीच शुक्रवार को दोपहर तक खड़ा रहा।जिससे अन्य वाहन चालकों को सड़क से गुजरते हुए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।इन दिनों सैकड़ों की तादात में अवैध बजरी के डंपर सड़कों पर दौड़ रहे हैं और जिम्मेदार आदमी अपनी आंखे मूंदकर बैठे हैं।