Invalid slider ID or alias.

गंगरार-सालवी समाज के चतुर्थ रक्तदान शिविर में 101 यूनिट के साथ 60 प्रतिभाओं का सम्मान।

 

वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ कमलेश सालवी।

गंगरार।बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सालवी समाज युवा संगठन के तत्वाधान में चतुर्थ रक्तदान शिविर, प्रतिभा सम्मान एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन भटवाड़ा खुर्द रक्तियाँ बावजी में क्षेत्रीय विधायक डॉ सुरेश धाकड़ के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
सालवी समाज युवा संगठन के अध्यक्ष सोनू सांचौरा ने बताया की समाज के चारों चोखला के मोतबिरान की उपस्थिति में मुख्य अतिथि विधायक सुरेश धाकड़ ने बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।
समाज द्वारा मुख्य अतिथि डॉ धाकड़ को साफा और 51 किलो फूलों का हार पहनाकर स्वागत किया। संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ धाकड़ ने कहा कि यह सरकार जनता की सरकार है इसमें लगातार सभी के काम होंगे। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलते हुए क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे। तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह राजावत ने कहा की रक्तदान श्रेष्ठ दान है यह किसी का जीवन बचाता है। विकास अधिकारी देवीलाल बलाई ने समाज में शिक्षा पर जोर देने की बात रखी। अजमेर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता भरत कुमार, जेईएन पवन कुमार ने युवाओं का मनोबल बढ़ाते हुए लगातार सामाजिक सरोकार के कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
समाज की ओर से मुख्य अतिथि धाकड़ से गंगरार क्षेत्र में सालवी समाज छात्रावास के नाम दो बीघा भूमि आवंटन की मांग रखी। जिस पर विधायक ने बताया की इसी कार्यकाल में भूमि आवंटन होकर छात्रावास का कार्य भी चालू कराया जाएगा।
चतुर्थ रक्तदान शिविर में महाराणा भूपाल चिकित्सालय उदयपुर की टीम एवं चित्तौड़ ब्लड बैंक की टीम द्वारा 101 यूनिट रक्त संग्रह, अलख नयन मंदिर नेत्र चिकित्सालय उदयपुर की टीम द्वारा नेत्र जांच शिविर में 109 लोगो की आंखों की जांच की जिसमें से 9 लाभार्थियों को आंखों के निःशुल्क ऑपरेशन हेतु उदयपुर रेफर किया।
समापन कार्यक्रम में डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट जगपुरा, प्रधान प्रतिनिधि रविन्द्र सिंह राणावत ने संबोधित करते हुए सालवी समाज द्वारा आयोजित मानव हितार्थ शिविर की प्रशंसा करते हुए समाज का हरसंभव सहयोग करने की बात कही।
पंचम प्रतिभा सम्मान और रक्तदान शिविर ग्राम जाड़ाना राशमी में आयोजित होगा। इस अवसर पर बड़ी तादाद मे सालवी समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Don`t copy text!