सवाईमाधोपुर-जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने किया खंडार थाना, चिकित्सालय व छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण।
वीरधरा न्यूज़। बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। खण्डार उपखण्ड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खण्डार, पुलिस थाना खण्डार, राजकीय डॉ. भीमराव अम्बेडकर छात्रावास (अनुसूचित जनजाति) आदि का बुधवार को जिला कलक्टर शुभम चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खण्डार में मरीज बबलू, सुरेश, कविता आदि से अस्पताल में मिल रही चिकित्सा सेवाओं व दवाओं की उपलब्धता के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक लिया।
इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के परिसर में अतिरिक्त फ्लैक्स लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने औषधीय भण्डार केन्द्र में निरीक्षण के दौरान नियमित रूप से दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, अवधिपार दवाओं का नियमित रूप से निस्तारण करने के निर्देश संबंधित चिकित्सा अधिकारी को दिए। वहीं उन्होंने दवा वितरण केन्द्र पर मरीजों को अवधिपार दवा की आपूर्ति न हो इसकी सुनिश्चितता करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को प्रदान किए।
इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में नियमित रूप से साफ-सफाई रखने एवं नकारा अनुपयोगी सामानों का तत्काल प्रभाव से निस्तारित करने के निर्देश दिए है।
इस दौरान उन्होंने पुरूष- महिला वार्डो में जाकर भर्ती मरीजों से संवाद कर चिकित्सा व्यवस्थाओं एवं मिलने वाली दवाओं के बारे में जानकारी ली। इसके पश्चात उन्होंने प्रसव कक्ष, प्रयोगशाला आदि का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में निजी वाहनों की पार्किंग निषेध करने के निर्देश एसएचओं खण्डार को दिए।