Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर- नियमितीकरण को लेकर सामूहिक अवकाश पर रहेंगे पंचायत शिक्षक।

 

वीरधरा न्यूज़। बौंली/ बामनवास‌@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ सवाई माधोपुर की आवश्यक बैठक बुधवार को फ्रेंड्स क्लब बोली में हुई जिसमें 6 दिसंबर को जयपुर में होने वाले प्रदेश वापी धरना प्रदर्शन में जिले के सभी पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक सामूहिक अवकाश लेकर 6 दिसंबर को जयपुर में होने वाले प्रदेश वापी धरना प्रदर्शन में भाग लेने की चर्चा की गई।
संघ के जिला अध्यक्ष हेमराज दीक्षित ने बताया कि शिक्षा विभाग में कार्यरत पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायकों का भी राज्य सरकार द्वारा प्रक्रिया दिन संविदा सेवा नियमितीकरण की प्रक्रिया में सभी के साथ सम्मिलित कर पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायकों के भी स्थायीकरण के लिए स्थाई पदों का सृजन कर नियमितीकरण की प्रक्रिया आरंभ करें की मांग को लेकर जयपुर में अपने हक की आवाज को बुलंद करेंगे संघ के बोली ब्लॉक अध्यक्ष शिवराम गुर्जर ने बताया कि जिले के सभी पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक भाई बहन 6 दिसंबर को सामूहिक अवकाश लेकर जयपुर में धरना प्रदर्शन आंदोलन में भाग लेकर हल्ला बोलेंगे। दीक्षित ने बताया कि विदित रहे अब तक की सभी सरकारों ने हम संविदा कार्मिकों का लगातार शोषण कर हमारे हक को दबाने का प्रयास किया है हमें संविधा पर काम करते हुए लगभग 14 साल से अधिक हो गए हैं जबकि नियमितीकरण के लिए 9 वर्षों की सेवा पर्याप्त है इसके बावजूद भी हमें नियमों के मायाजाल में उलझा कर स्थाईकरण से वंचित किया जा रहा है जिसे प्रदेश भर के हजारों पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक भाई बहन बर्दाश्त नहीं करेंगे। 6 दिसंबर को जयपुर में पुरजोर तरीके से विरोध प्रदर्शन करेंगे जिले से सभी ब्लॉक अध्यक्षों के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में सभी विद्यालय सहायक पंचायत शिक्षक भाई बहन जयपुर के लिए कूच करेंगे।

Don`t copy text!