Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-6 दिसंबर को आयोजित रक्तदान शिविर में कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर व विद्युत मंत्री हीरालाल नागर रहेंगे उपस्थित।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास‌‌@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी‌।

बौली।अरुणौदय जन कल्याण सेवा संस्थान के तत्वावधान में बौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 5 दिसंबर को प्रातः 7 से होने वाले रक्तदान शिविर में सैकड़ो की तादाद में नौजवान रक्तदान करने के लिए आएंगे। रक्तदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। अब तक तीन सौ संकल्प पत्र प्राप्त हो चुके हैं।यह अब तक का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर साबित होने की संभावना है। युवाओं में रक्तदान करने की प्रतिस्पर्धा बनती जा रही है।जिसमें कई जिलों से लोग रक्तदान करने के लिए आएंगे।
क्षैत्र के युवा और उभरते हुए सामाजिक कार्यकर्ता संस्थान अध्यक्ष पर्यावरण ब्रांड एंबेसडर राम अवतार मीणा द्वारा आयोजित कैंप में सर्व समाज के नौजवान बढ़-चढ़ हिस्सा ले रहे हैं
6 दिसंबर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मामडोली में होने वाले रक्तदाता और प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि माननीय शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर, अध्यक्षता विद्युत मंत्री माननीय हीरालाल नागर, विशिष्ट अतिथि माननीय राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया,किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री ओपी यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित, फिल्म डायरेक्टर एवं निदेशक परमानंद कोरी सहित कई जनप्रतिनिधि पधारेंगे। कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री श्री 1008 श्री राम महाराज अघोरी पीठाधीश्वर मां भद्रकाली मंदिर कांटोली पधारेंगे। जिन्होंने अब तक 10 लाख लोगों को नशा मुक्त किया है।
सम्मान समारोह में पांच बार रक्तदान कर चुके रक्तदाता, कक्षा 10व 12 में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी, लगातार 4 वर्षों तक शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले विषय अध्यापक, 100 से अधिक पौधे लगाकर उनको जीवित रखने वाले वृक्षमित्र, जैविक खेती करने वाले किसान, बिना दहेज शादी करने वाले जोड़े, खेल, सौंदर्य,और गायन के क्षेत्र में क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले कलाकार, 2 लाख से अधिक दान करने वाले भामाशाह,पांच देशी गाय रखने वाले किसान, शराबबंदी, मृत्युभौज,दहेज प्रथा के खिलाफ जनचेतना चलाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता, उन्नत पशुपालक किसानों का सम्मान किया जाएगा।
सम्मान समारोह में अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित करने के लिए आज लखनपुर, बापू जलालपुर कोलड़ा बांसवाड़ा बने सिंह ताडोली गंगवाड़ा बस की पुलिया बहनोली पीपलवाड़ा बड़ा गांव सरोवर हरसोटा सौतेली मैन मंडोली का देवता पुणे का खिरनी भाड़ोती में जनसंपर्क कर पंपलेटवितरण किया।
इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष के साथ गोविंद नारायण भदोरिया महेंद्र मीणा विशाल राजोरा धीरज वैष्णो रामावतार मीना तोंद रामकिशोर मीणा रामराज मीणा लख्मीचंद मीणा रामकेश मीणा राजेश मीणा रामसायिक फागण गोविंद नारायण भदोरिया अशोक यादव बुद्धि प्रकाश मीणा मुकेश यादव मुकेश मीणा दिलराज गुर्जर रेवडमल गुर्जर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह जानकारी संस्थान के कार्यकर्ता महेंद्र कुमार मीणा ने दी।

Don`t copy text!