वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। पारसोली थाना पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध बडी कार्यवाही करते हुए मंगलवार को नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान एक बोलरो पिकअप से 46 कट्टों में भरा 944 किग्रा अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय राजस्थान द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी, अवैध शराब की तस्करी, अवैध खनन एवं भूमाफिया जैसे अपराधो मे लिप्त अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये गए विशेष अभियान अन्तर्गत एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह व डीएसपी बेगूं अंजलि सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी पारसोली प्रेमसिंह के नेतृत्व में एएसआई चंदनसिंह, कानि मनोज, प्रितम, जितेन्द्र व शीशराम द्वारा पारसोली थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 से बानोडा आने जाने वाले रोड पर निगरानी रखी जा रही थी। रात्री करीब 11 बजे बानोडा की तरफ से एक बिना नम्बरी बोलेरो पिकअप तेज गति से आई जिसके चालक को पिकअप को रोकने का इशारा किया तो पिकअप चालक व उसका साथी पिकअप को चालु अवस्था में छोडकर रात्री के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पिकअप की नियमानुसार तलाशी ली गई तो पिकअप के पीछे की बॉडी में तिरपाल की आड में काले एवं सफेद रंग के कट्टे ठूंस तूंस कर भरे पाये गए। सभी कट्टो को पिकअप से नीचे उतारकर गिनती की गई तो 46 कट्टे में कुल 944 किलोग्राम अफीम डोडाचूरा मिला। उक्त अवैध अफीम डोडाचूरा एवं पिकअप को जब्त कर अज्ञात पिकअप चालक एवं उसके साथी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।