वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री मनोज सोनी।
निम्बाहेड़ा। चित्तौड़ से प्रतापगढ़ कि ओर विहाररत दिगम्बर मुनिराज श्री समुद्ध सागर जी और सुध्यान सागर जी महाराज का निम्बाहेड़ा नगर में आगमन हुआ, मुनियो का विविध स्थलों पर पद प्रक्षालन कर श्रद्धांलूओ ने आशीर्वाद लिया।
समाज के प्रवक्ता मनोज सोनी ने बताया कि मंगलवार को दिगंबर मुनि श्री समुद्ध सागर जी और सुध्यान सागर जी चित्तौड़ से विहार कर नगर में पहुचे। समाज अध्यक्ष सुशील काला और महिला मंडल अध्यक्षा शशि जैन कि अगुवाई में नगर वासियो ने साधू संघ कि अगवानी कि इस दौरान विविध स्थलों पर श्रद्धांलुओं ने मुनियो के पद प्रक्षालन कर आशीर्वाद लिया। मुनि श्री ने शान्तिनाथ जिनालय पहुंच उपस्थित धर्मावलम्बीयो को अपना आशीर्वाचन दिया। तत्पश्चात मुनि श्री कि आहारचर्या का लाभ सीमा रुपेश अजमेरा के निवास पर सम्पन्न हुई। दोपहर को आयोजित धर्मसभा विविध धार्मिक क्रियाओ के पश्चात मुनियो का मंगल विहार विहार समिति अध्यक्ष वैभव पाटनी कि दिशा निर्देशन में प्रतापगढ़ कि ओर हुआ। इस अवसर पर सकल जैन श्री संघ के श्रद्धांलूजनों ने भाग लेकर धर्मलाभ लिया।