Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-सवाई माधोपुर से होगी 3 वर्ष में फ्लाइट ऑपरेशन की सुविधा।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। जिले का रणथंभौर टाइगर नेशनल पार्क विश्व में एवं त्रिनेत्र गणेश जी मंदिर पूरे भारतवर्ष में अपनी विशेष पहचान रखते हैं इन्हें देखने देश व विदेशों से हजारों पर्यटक पूरे वर्ष सवाई माधोपुर आते रहते हैं इन्हीं पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विमानन मंत्रालय दिल्ली ने सवाई माधोपुर की चकचैनपुरा स्थित हवाई पट्टी का निरीक्षण करने एक जांच दल को मंगलवार को भेजा है जांच दल की रिपोर्ट के बाद सवाई माधोपुर से अगले 3 वर्षों में फ्लाइट ऑपरेशन की सुविधा हो जाएगी। जांच दल में एयरपोर्ट अधिकारी ऑफ इंडिया के कोटा प्रबंधक अधिकारी मनराज मीणा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग व अन्य अधिकारियों के साथ चकचैनपुरा स्थित एयर स्ट्रिप जॉइंट का दौरा कर निरीक्षण किया। नेशनल एयरपोर्ट प्लान 2047 के तहत राजस्थान, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, पंजाब व उत्तर प्रदेश की 33 हवाई पट्टियां विकसित की जाएगी इनमें राजस्थान की 14 हवाई पट्टियां भी शामिल है इन हवाई पटियों में सवाई माधोपुर के चकचैनपुरा हवाई पट्टी को भी नेशनल एयरपोर्ट डबलप प्लान 2047 के तहत चिन्हित किया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी मनराज मीणा ने बताया कि सवाई माधोपुर चकचैनपुरा हवाई पट्टी की 1137 मीटर होने की सूचना थी लेकिन यह 1607 मीटर से भी ज्यादा लंबी है यहां का रनवे बहुत अच्छा है इस हवाई पट्टी पर एक तरफ फ्लाइट लैंड करने के लिए अच्छा स्पेस है पहले यहां 19 सीटर ऑपरेशनल विमान के संचालन का प्रस्ताव था लेकिन यहां की संभावनाओं को देखते हुए एसटीआर 72 का संचालन किया जा सकता है प्रस्ताव पूरा बनने के बाद अगले तीन वर्षों में सवाई माधोपुर को एयर कंनेक्टिविटी से जोड़े जाने की संभावना है।

Don`t copy text!