Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-वतन फाउंडेशन की टीम ने परीक्षार्थियों को कराया भोजन।

 

वीरधरा न्यूज़। बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। रेलवे स्टेशन पर वतन फाउंडेशन द्वारा हर सोमवार मोहब्बत की रसोई से आमजन और हर जरूरतमंद के निशुल्क भोजन कराया जाता है आज पांचवा सोमवार भी जारी रही। टीम वतन देश में अमन सुकून भाईचारा और सेवा, शिक्षा, मानवता के लिए  धरातल पर काम करना करते हुए अपना फ़र्ज़ अदा कर रही है। मोहब्बत की रसोई की संचालक रूमा नाज़ ने बताया कि हर सोमवार मेरा ड्यूटी से अवकाश रहता है अवकाश के दिन अपने हाथों से हर सोमवार रेलवे स्टेशन पर आमजन और जरूरतमंदों के लिए निशुल्क भोजन मोहब्बत की रसोई से खिलाया जाता है, आज पांचवा सोमवार रहा जो लगातार जारी रहेगा, खुशी की बात यह रही कि कल सवाई माधोपुर में पशुचर की परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों के लिए हमने वेज बिरयानी और कड़ी बनाई लगभग 300 परीक्षार्थियों ने खाना खाया टीम वतन फाउंडेशन की हमेशा कोशिश रहती है हम शिक्षा सेवा भाईचारे के साथ जागरूकता पर काम करते हुए आने वाली नस्लों के लिए हम एक खूबसूरत और खुशहाल भारत बना सके, हुसैन आर्मी ने बताया कि आमजन के सहयोग से हम अपने शहर में कोई भूखा ना सोए मोहब्बत की रसोई पर आकर खाना खाए, आज रात मोहब्बत की रसोई पर राजेश शर्मा, कैलाश सिसोदिया, जितेंद्र शर्मा, विमल पांडे, आशीष मेहरा, आसिफ, आमीन, साजिद, उरूज, अली हुसैन आदि ने अपनी सेवा दी।

Don`t copy text!