वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
आबुरोड़। अग्रवाल समाज आबूरोड के तत्वाधान में 18 दिसम्बर को अग्रवाल विष्णु धर्मशाला में विशाल परिचय गोष्ठी का कार्यक्रम होगा।अग्रवाल समाज आबूरोड के अध्यक्ष नेमीचंद अग्रवाल ने बताया कि पूर्व में परिचय गोष्ठी जैसे कार्यक्रम नियमित होते थे,जिससे आसपास के शहर व पंचायतों के अविवाहित युवक व युवती की जानकारी रहती थी, जिससे समाज के बड़े बुजुर्ग व पदाधिकारी उन अविवाहित बच्चोके रिश्ते कराने की कोशिश करते थे, इसी क्रम में ये कार्यक्रम रखा गया है,जिससे लोग भी आपस मे मिलेंगे व सगाई, शादी के अवसर भी बढ़ेंगे।ये जानकारी अग्रवाल समाज के मीडिया प्रभारी मनीष सिंघल ने दी परिचय गोष्ठी के संयोजक कैलाश अग्रवाल ने बताया आज समाज में इस परिचय गोष्ठी की अति आवश्यकता को देखकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, व कोशिश रहैगी इस तरह के आयोजन सभी आसपास की पंचायतों में निरंतर होते रहे।
इस कार्यक्रम में अविवाहित युवक, युवती, तलाकशुदा युवक युवती अपना परिचय देकर वैवाहिक संबंध तय करेंगे।
इस सम्मेलन में जालोर, बागरा, बालोतरा, अम्बाजी, सादड़ी, अमीरगढ़, इक़बालगढ़, स्वरूपगंज, पाली, सिरोही के लोग भी भाग लेंगे।
इस कार्यक्रम को सहसंयोजक के रूप में अशोक अग्रवाल व मनीष अग्रवाल संभालेंगे।