उदयपुर में ट्रांसपोर्ट व्यवसाई के ठिकाने से 45 किलो सोना और 4 करोड़ जप्त, भाजपा नेता के भाई के पास मिली 137 करोड़ की काली कमाई।
वीरधरा न्यूज़।उदयपुर@ श्री अक्षय लालवानी।
उदयपुर।उदयपुर में टीकमसिंह राव के ट्रांसपोर्ट के हेड ऑफिस, प्रताप नगर स्थित ट्रांसपोर्ट ऑफिस, 3 मकान, रिसोर्ट, और उनके करीबी के यहां आयकर विभाग की कारवाई जारी है।
आयकर विभाग की टीम ने 4 दिनों में उनके दस्तावेज, कम्प्यूटर डाटा, बैंक लॉकर आदि की बारिकी से जांच की, इसी दौरान उनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित सम्पति मिली, 45 किलो सोना और 4 करोड़ रुपए जब्त कर लिया।
करोड़ों रुपए की अघोषित संपत्ति सामने आई:
आयकर विभाग की टीम को करवाई में करोड़ की अघोषित आय सामने आई है, इस कारवाई के दौरान टीकमसिंह राव के महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान के कुल 23 ठिकानों पर आयकर विभाग का 28 नवंंबर से सर्च किया गया, जो लगातार 5 दिन से चल रही है।
संयुक्त निदेशक जेएस राव के नेतृत्व में कार्रवाई हुई, इस पूरी कारवाई के दौरान आयकर विभाग के 250 से अधिक अधिकारीयों और कर्मचारी छापेमारी में शामिल रहे।
टैक्स चोरी और अवैध संपत्ति के मामले में कार्रवाई की गई:
आयकर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई टैक्स चोरी और अवैध संपत्ति के मामलों में की गई है। टीकमसिंह राव और उनके स्टाफ के घरों पर भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जहां भारी मात्रा में संपत्ति और संदिग्ध धनराशि की जानकारी मिली।
अधिकारियों का कहना है कि यह छापेमारी जांच के पहले चरण का हिस्सा है, और आगे भी कार्रवाई की जा सकती है।
जब्त सोने का किया जा रहा मूल्यांकन:
कार्रवाई में जब्त सोने का मूल्यांकन किया जा रहा है, आयकर विभाग अब सोने की खरीदी के वैध दस्तावेजों और खरीददारी के लिए घोषित आय की भी जांच करेगा। कुछ स्थानों को सील कर दिया। टीम ने पूरी कार्रवाई आयकर विभाग के प्रधान निदेशक अवधेश कुमार के निर्देशन में की।