Invalid slider ID or alias.

खारखरंदा गाँव में एक दादा ने अपनी पोत्री का अनूठे तरीक़े से मनाया जन्मदिन।

वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ श्री आरके जायसवाल।
गंगरार उपखंड के खारखंदा गांव के में गिरधारी लाल जाट ने जन्मदिन मनाने का एक नया रीवाज शुरू किया है
गिरधारी लाल जाट ने अपनी पोत्री परी जो की 2 साल की हे का जन्मदिन इस अनूठे तरीक़े से मनाकर समाज में एक नया संदेश दिया है।
उन्होंने मोमबत्ती बुझा कर केक नहीं कटवाया बल्कि बिटिया से गौ माता की पूजा करवाके दीपक जला कर गौमाता को हरी घास खिला कर लोगों को मिठाई बँटवायी और जन्मदिन को बड़े धूमधाम ओर आनंद के साथ मनाया।
गिरधारी लाल जाट का इस अनूठे तरीक़े से जन्मदिन मनाना लोगों ने खूब पसंद किया ओर वहा उपस्थित लोगों ने भी इसी तरह जन्मदिन मनाने का संकल्प लिया।

Don`t copy text!