पाली-श्री रांकावत जाति समाज संस्था बिरामी चौकी के चारभुजा गड़बोर में स्थित भवन का नामकरण तदर्थ कमेटी के खीम दास उदेशा अध्यक्ष बने।
वीरधरा न्यूज़।पाली@ श्री विजय वैष्णव।
पाली।श्री रांकावत जाति समाज संस्था गोडवाड, बिरामी चौकी के सदस्यों ने सामूहिक रूप से लिए गए निर्णय के अनुसार चारभुजा गड़बोर में स्थित संस्था के भवन के नाम का पट्ट, साइन बोर्ड बनवाकर नामकरण सैकड़ों संस्था के सदस्यों की उपस्तिथि में इक्कीस सदस्यों की तदर्थ कमेटी का गठन किया गया जिसका सर्व सम्मति से चारभुजा गड़बोर भवन की देखरेख,रखरखाव एवम व्यवस्थाओं के लिए खीम दास उदेशा को अध्यक्ष मनोनीत किया व बोर्ड लगवाकर पूर्ण किया गया।
रात्रि को विशाल भजन संध्या एवम सुबह पूजा अर्चना कर बोर्ड का अनावरण किया गया बोर्ड अनावरण में समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू लाल नानेचा की अध्यक्षता में समाज के वरिष्ठ जन नन्द किशोर पाली,हरि ओम पाली, मनोहर दास अहमदाबाद, किशोर कुमार, रतन दास, पुष्कर दास, फ़ुटर दास, दीपक गोयल,निर्मल टांक मनरूप दास,रणछोड़ दास,कन्हैया लाल, ओगड दास मुकेश खोड के अलावा सैकड़ों समाज बंधु उपस्थित रहे।