वीरधरा न्यूज़। शनि महाराज आली@श्री गजेंद्र सिंह राणावत।
कपासन। मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शनि धाम श्री शनिमहाराज आली के मासिक भण्डार से 15 लाख 20 हजार 392 रूपये की भेंट राशि निकलीं सिक्कों की गिनती बाकी है।
तीर्थ स्थल शनि धाम श्री शनिमहाराज आली में महिने में एक बार अमावस्या से पहले चतुर्दशी पर भण्डार खोलें जातें हैं तीर्थ स्थल प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी के सचिव कालू सिंह ने बताया की भगवान शनि देव की विशेष आरती करने बाद भंडार खोला गया।