पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने जाशमा मगरा में स्थित मंदिर में दर्शन कर क्षेत्र में सुख–समृद्धि, खुशहाली की कामना की।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।
भोपालसागर।राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने शनिवार को भोपाल सागर उपखण्ड के जाशमा मगरा में स्थित मंदिर में दर्शन एवं माथा टेक कर क्षेत्र में सुख–समृद्धि खुशहाली की कामना की।
पूर्व मंत्री आंजना एवं चित्तौड़गढ़ व राजसमंद के जन प्रतिनिधियों ने जाशमा मगरा में स्थित तपो भूमि परिसर में भगवान शिव जी के मन्दिर, शनि महाराज मन्दिर एवं प्रताप जी महाराज की धूणी में दर्शन एवं नमन कर भगवान से क्षेत्र में खुशहाली की प्रार्थना की। इस अवसर पर अखिल भारतीय धनगर गाडरी समाज जन,क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।