वीरधरा न्यूज़। बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की मंशानुरूप आमजन की समस्याओं का निस्तारण उनके घर के नजदीक जाकर करने के लिए शुक्रवार को जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा की ग्राम पंचायत मुई के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ।
जिला कलक्टर ने कहा कि शिक्षा मौलिक अधिकार है हर बच्चे को शिक्षा देने की हमारी जिम्मेदारी है। शिक्षा वो माध्यम से जिससे गरीब आदमी अपना और अपने आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुनहरा बना सकता है।
उन्होंने कहा कि गांवों में साफ-सफाई रखना प्रत्येक ग्रामीण की जिम्मेदारी है। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की है कि वे पानी व्यर्थ न बहाए आवश्यकता नहीं होने पर नल की टूटी बंद कर दें और गांव में किसी प्रकार की गंदगी न फैलायें।
उन्होंने ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि मनरेगा योजना में काम करने के इच्छुक जॉबकार्डधारी ग्रामीणों को तत्काल प्रभाव से काम दिलाया जाए। वहीं उन्होंने पीएम आवास योजना अन्तर्गत पात्र व्यक्तियों की वरीयता अनुसार सूची पंचायत भवन के सदृश्य स्थान पर चस्पा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने रात्रि चौपाल में सभी परिवादियों एवं ग्रामवासियों से कहा कि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपनी समस्याएं अधिकारी को बताए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से किसी प्रकार की अभ्रदता व दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुई में ग्रामीणों द्वारा भवन निर्माण हेतु भेंट की गई राशि मुख्यमंत्री जनसहभागिता राशि मिलाने के बाद अब करीब साढ़े 32 लाख हो चुकी है जिससे शीघ्र उस राशि से विद्यालय में निर्माण कार्य कराएं जाएंगे।
रात्रि चौपाल में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने, अतिक्रमण हटवाने, विद्युत के तार सहीं करवाने, स्कूल भवन का पट्टा बनवाने सहित 35 प्रकरण प्राप्त हुए।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वा, एसडीएम सवाई माधोपुर अनूप सिंह, तहसीलदार विनोद शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक दिनेश गुप्ता, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी हरि सिंह मीणा, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार रामराज मीणा, अतिरिक्त सीएमएचओं डॉ. कैलाश सोनी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।